Home > Finance > मंझनपुर के समदा में बीड़ी कारोबारी के घर पर जीएसटी की रेड, एक सेक्शन पीएसी व महिला पुलिस रही मौजूद

मंझनपुर के समदा में बीड़ी कारोबारी के घर पर जीएसटी की रेड, एक सेक्शन पीएसी व महिला पुलिस रही मौजूद

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी ज़िले में मंझनपुर के समदा में जीएसटी (GST) की टीम ने एक बीड़ी कारोबारी शमशाद के घर और गोदाम में छापे मारे। इस कार्रवाई में दस्तावेज खंगाले गए। करीब 3 घंटे चली इस रेड में अफसरों के हाथ फिलहाल कोई ख़ास सबूत नहीं लगे। कार्रवाई के दौरान बवाल की आशंका में GST टीम को सुरक्षा देने के लिए एक सेक्शन पीएसी सहित महिला पुलिस बल मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि विभाग के अफसरों को बीड़ी कारोबार में टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। इसी को लेकर यह छापामारी की गई।

छापामारी के दौरान समदा गांव में पुलिस

छापामारी के दौरान गांव में रहा सन्नाटा
समदा गांव में सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे पीएसी की एक बस व 3 अलग अलग गाड़ियों से जीएसटी ( GST) के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे। गांव के अंदर भारी पुलिस देख गालियां सूनी हो गई थीं। जांच टीम ने बीड़ी कारोबारी शमशाद के घर पुलिस के साथ दाखिल हुए। घर में महिलाएं देख अफसर तत्काल उलटे पांव घर से बाहर निकल आए।

स्थानीय थाना पुलिस से महिला सिपाहियों को बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। बताया जा रहा है कि घर और गोदाम के अंदर अफसरों ने 3 घण्टे से अधिक समय तक सामान और दस्तावेज सहित सूटकेस एवं अलमारिया खंगालीं।

यह भी पढें – मंझनपुर नगर पालिका अध्यक्ष की सीट हुई अनुसूचित महिला, कई नेता मायूस

सूत्रों की मानें तो फिलहाल टैक्स चोरी होने के पुख्ता सबूत नहीं मिले। खाली हाथ लौटने की खीझ निकलने के लिए जीएसटी टीम के अफसरों ने मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। मीडिया को कार्रवाई की तस्वीर एवं वीडियो फुटेज बनाने से रोका गया।
मंझनपुर में भी दिखा छापे का असर
जीएसटी टीम के छापे की जानकारी होने पर मुख्यालय के ज़्यादातर कारोबारी अपनी दुकान बंद ग़ायब हो गए। सोमवार को बाजार होने के बावजूद बंदी जैसे हालत दिखे। दुकानदार टीम जाने का इंतेज़ार कर रहे थे। जीएसटी अफसर ने बिना अपना परिचय बताए कहा कि टीम को सूचना मिली थी कि बीड़ी कारोबारी टैक्स चोरी कर व्यापार कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस बल की मौजूदगी में जांच कराई गई है। शेष जानकारी मुख्यालय स्तर के जनसम्पर्क अधिकारी सूचना मीडिया में साझा करेंगे।
लाव लश्कर देख भय का माहौल
जीएसटी टीम का लाव-लश्कर देख गांव के लोग आशंका से भयभीत दिखाई पड़े। बीड़ी कारोबारी के घर से 100 मीटर की दूरी के आवागमन को पुलिस ने स्थानीय लोगो के लिए रोक दिया था।

कार्रवाई के दौरान आसपास के घर में रहने वाले लोग भी अपने घरों में कैद रहे। पुलिस व पीएसी के जवान ने उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया।

You may also like
सरायअकिल में दुष्कर्म कर ब्लैकमेलिंग के फ़रार आरोपी कथा वाचक की चल अचल संपत्ति होगी कुर्क
मंझनपुर के बाजापुर गांव के पास दारु के नशे में कार चला रहे लोगों ने साइकिल सवार छात्रा को मारी टक्कर, 200 मीटर तक घसीटा
दुष्कर्म के आरोपी की हाईकोर्ट से जमानत ना हो इसलिए जानें कि दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने ऐसा क्या किया कि एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी के पैरों तले खिसक गई जमीन
महेवाघाट में सरकारी दवाओं के साथ युवक गिरफ़्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!