Home > Crime > Jamshedpur : सरकार ने मान ली झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ की मांगें, गोलमुरी में सम्मान समारोह+ वीडियो

Jamshedpur : सरकार ने मान ली झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ की मांगें, गोलमुरी में सम्मान समारोह+ वीडियो

जमशेदपुर : सरकार ने झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ की मांगें मान ली है। इसके बाद संघ की जिला इकाई की तरफ से शनिवार को गोलमुरी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान समारोह गोलमुरी के संत जोसेफ मध्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ है। झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ की इकाई के सचिव वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस सम्मान समारोह में संघ के केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया है। इस सम्मान समारोह में आने वाले केंद्रीय समिति के पदाधिकारी का झारखंड के पारंपरिक नृत्य के जरिए स्वागत किया गया। सचिव ने बताया कि जो मांगें अभी लंबित हैं, सरकार उनको भी जल्द मान लेगी। इस पर बातचीत हो चुकी है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!