Home > Railway > हटिया के बंडामुंडा सेक्शन में दो मालगाड़ी में टक्कर, लोको पायलट घायल

हटिया के बंडामुंडा सेक्शन में दो मालगाड़ी में टक्कर, लोको पायलट घायल

हटिया के बंडामुंडा सेक्शन में दो मालगाड़ी में टक्कर, लोको पायलट घायल

– पकरा और कुरकुरा स्टेशन दोनों ने ही दी झंडी

– मालगाड़ी के इंजन और कई वैगन के उड़े परखच
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
हटिया बंडामुंडा सेक्शन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही से दो मालगाड़ी आमने सामने टकरा गई। घटना पकरा और कुरकुरा स्टेशन के बीच रात्रि 9:40 बजे की है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजन के साथ कई वैगन के परखच्चे उड़ गए । इस दुर्घटना में लोको पायलट रंजीत कुमार को गंभीर चोट आई है।
दरअसल बोकारो से कर्मपदा की तरफ मालगाड़ी जा रही थी। तो दूसरी तरफ से राउरकेला से बोकारो की तरफ मालगाड़ी आ रही थी। गलती पकरा और कुरकुरा स्टेशन द्वारा हुई, दोनों ने ही ट्रेन परिचालन के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया। जिसके कारण एक ही पटरी पर दोनों ट्रेन आमने-सामने आ गई। ट्रेन जब नजदीक पहुंची, तो दोनों ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने का प्रयास किया मगर ब्रेक लगाने के बाद भी दोनों ट्रेन के बीच की दूरी इतनी कम हो गई कि दोनों को टकराने से रोका न जा सका। वही दोनों ट्रेन में बैठे लोको पायलट, असिस्टेन्ट लोको पायलट ट्रेन के टकराने के पहले इंजन से कूद पड़े। कूदने के दौरान एक लोको पायलट को छोड़कर अन्य को हल्की चोटें आई। शुक्र था कि यह माल गाड़ी थी अगर पैसेंजर गाड़ी होती तो इस दुर्घटना में कई लोगों की जाने जा सकती थी। रेलवे के पदाधिकारियों ने बताया कि एक मालगाड़ी खाली थी और दूसरी मालगाड़ी लोडेड थी।
रेलवे की लापरवाही सिर्फ यहीं तक खत्म नहीं हुई बल्कि जब इस दुर्घटना की सूचना मिली तो एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भेजने में रेलवे को 1 घंटे का वक्त लग गया। वही दूसरी तरफ रिलीफ ट्रेन भेजने के बाद क्रेन को पीछे से भेजा गया तब जाकर मेडिकल रिलीफ ट्रेन को दुर्घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। रेलवे द्वारा एक के बाद एक लापरवाही देखने को मिली।
उल्लेखनीय है रांची रेल मंडल में यह दुर्घटना कोई पहली दुर्घटना नहीं है बल्कि इसी तरह का हादसा वर्ष 2017 में टाटी में हुआ था जिसमें एक लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट की मौत हो गई थी। इसमें यूटीवी रोल डाउन करते हुए पीछे खड़ी मालगाड़ी में जोरदार टक्कर मारी थी।
दो मालगाड़ी आमने सामने आ जाने के कारण पकरा और कुरकुरा स्टेशन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई है। सभी सुरक्षित हैं। रिलीफ ट्रेन को रवाना कर दिया गया है मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!