न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के पोस्ट ऑफिस रोड की रहने वाली महिला उर्मिला देवी की रविवार को 2 बदमाशों ने गले से सोने की चेन छीन ली। चेन छीनकर बदमाश फरार हो गए। बदमाश स्कूटी से थे। महिला उर्मिला देवी ने बताया कि वह बाहर टहलने निकली थी। तभी यह घटना हुई। घटना की जानकारी मिलने पर मानगो थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी तक महिला ने थाने में घटना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन नहीं दिया है।