न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : विजयदशमी के दिन शुक्रवार को साकची में साकची गोल चक्कर पर मेला में अपनी माता पिता के साथ आई एक बच्ची मां बाप से बिछड़ गई। इस बच्ची को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस कर्मियों ने बच्ची के मां-बाप की तलाश की काफी कोशिश की। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। लोगों का कहना है कि इस बार लाउडस्पीकर के प्रयोग को रोक दिया गया था। अगर लाउडस्पीकर होता तो उसके जरिए ऐलान कर बच्ची के मां-बाप का आसानी से पता लगाया जा सकता था।