Home > Politics > यूपी इलेक्शन : कैराना समेत पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान शुरू नौ मंत्रियों की किस्मत दांव पर

यूपी इलेक्शन : कैराना समेत पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान शुरू नौ मंत्रियों की किस्मत दांव पर

पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान शुरू नौ मंत्रियों की किस्मत दांव पर
हॉट सीट कैराना में भी डाले जा रहे हैं वोट, जाट मुस्लिम समीकरण ने उड़ाई भाजपा की नींद
न्यूज़ बी रिपोर्टर, मेरठ :
उत्तर प्रदेश की 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इस चरण में उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट कैराना में भी वोट डाले जा रहे हैं। यहां भाजपा की इज्जत दांव पर लगी हुई है। कैराना में एक तरफ सपा के विधायक नाहिद हसन हैं तो दूसरी तरफ भाजपा की मृगांका सिंह की।
पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 12 सीटें कैराना, बड़ौत, बागपत, मेरठ शहर, सरधना, मथुरा, छाता, बाह, आगरा दक्षिण, फतेहाबाद और खैराबाद की सीटें संवेदनशील मानी जा रही हैं। ‌ पहले चरण में वोटिंग सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षाबलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा, पीएसी की 27 कंपनी भी तैनात की गई हैं। इस चरण में योगी आदित्यनाथ सरकार के 9 मंत्री सुरेश राणा थानाभवन से श्रीकांत शर्मा मथुरा से, संदीप सिंह अतरौली से, अतुल गर्ग गाजियाबाद से, अनिल शर्मा शिकारपुर से, कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर से, दिनेश खटिक हस्तिनापुर से, डॉक्टर जीएस धर्मेश आगरा कैंट से और लक्ष्मीनारायण छाता से चुनाव लड़ रहे हैं। पहले चरण में जिन विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। उनमें ज्यादातर सीटें भाजपा के कब्जे में है। साल 2017 के चुनाव में पहले चरण की 58 सीटों में से 53 पर बीजेपी को जीत मिली थी। जबकि सपा और बसपा के खाते में दो-दो सीटें आई थीं। एक सीट पर राष्ट्रीय लोक दल का उम्मीदवार जीता था। लेकिन इस बार इन सीटों पर आरएलडी व सपा गठबंधन का प्रभाव नजर आ रहा है। मुजफ्फरनगर दंगों के बाद 2017 के चुनाव में जाट वोट बीजेपी के पाले में चले गए थे। बीजेपी को इसका फायदा मिला था। लेकिन, किसान आंदोलन के बाद जाट भाजपा से नाराज चल रहे हैं। राष्ट्रीय लोक दल और सपा का गठबंधन होने के बाद मुस्लिम जाट करीब आए हैं और यह गठबंधन भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!