न्यूज़ बी: इसराइल के मित्र देश मिस्र में बातचीत के बाद गजा पर शासन करने वाले हमास और इस्लामी जेहाद ने ऐलान किया है कि वह इसराइल की शर्तों पर युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई नहीं करेंगे। हमास और इस्लामिक जेहाद ने इसराइल की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया है। इसके बाद बातचीत का ये दूसरा दौर खत्म हो गया है। हमास व इस्लामिक जेहाद द्वारा इसराइल की शर्तों वाले युद्ध विराम को रिजेक्ट करने के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतान्याहू ने सोमवार की देर रात तेलअबीब में वार कैबिनेट की मीटिंग की है। मीटिंग के बाद आगे की रणनीति बनाई गई। इसराइल गजा युद्ध के 80 दिन पूरे हो चुके हैं। इसराइल ने 7 अक्टूबर को ऐलान किया था कि वह 24 घंटे के अंदर गजा को तबाह कर देगा। इसराइल का प्लान था कि वह गजा के सभी निवासियों को वहां से भगा देगा और गजा पर कब्जा कर लेगा। लेकिन, 80 दिन के युद्ध में इसराइल अपने लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाया है। उसने 20000 से अधिक नागरिकों की हत्या कर दी है। इसमें औरतों और बच्चों की संख्या अधिक है। इसराइल अपने बंधकों तक को नहीं छुड़ा पाया है। 130 बंधक अभी भी हमास और इस्लामिक जेहाद के कब्जे में हैं। इसराइल की वार कैबिनेट पर बंधकों के परिजनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है।