नेटज़ारिम कोरिडोर से भी सेना हटाएगा इसराइल
News Bee : इसराइल गज़ा युद्ध समाप्त हो सकता है। इसराइल ने गज़ा सीज़फायर के लिए हमास की शर्तें मान ली हैं। वह नेटज़ारिम कोरीडोर छोड़ने पर तैयार हो गया है। सीज़फायर के लिए कतर की राजधानी दोहा में बातचीत चल रही है। कतर इस सीज़फायर (Gaza Ceasefire) के लिए बिचौलिए की भूमिका निभा रहा है। कई चरणों में बंदियों को छोड़ा जाएगा। हमास पहले चरण में 33 इजरायली होस्टेज को छोड़ेगा। इनमें अधिकतर ज़िंदा हैं और कुछ मुर्दा बंदी भी शामिल हैं। इन कैदियों में इसराइल की सेना की महिला सैनिक शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें – Israel Gaza War: यमन के हौसी आदिवासियों के हमले और प्रतिबंध के बाद दिवालिया हो गया इसराइल का एलात बंदरगाह
Gaza Ceasefire की शर्तों के अनुसार 42 दिनों के अंदर हमास छोड़ेगा 33 बंदी
सीज़फायर (Gaza Ceasefire) लागू होने के 42 दिन के अंदर हमास इन कैदियों को रिहा करेगा। जबकि दूसरी तरफ इसराइल को उनके बदले लगभग 1000 कैदियों को छोड़ना होगा। इनमें 199 के करीब हमास के बड़े लीडर हैं जो लगभग 15 साल से इसराइल की जेल में बंद हैं। उनकी रिहाई का समय अब करीब आ गया है। बताते हैं कि हमास और फिलीस्तीन के अन्य दलों के पास लगभग 98 बंदी हैं। इनमें से 36 होस्टेजेस की इसराइली बमबारी में मौत भी हो चुकी है। यह होस्टेज तीन फेज़ में छोड़े जाएंगे। पहले फेज़ में 33 बंदियों की रिहाई से शुरू होगा। यह 33 बंदी 6 हफ्ते में छोड़ने का समय हमास को दिया गया है। यह 33 बंदी ऐसे हैं जिनकी उम्र अधिक है और यह गंभीर रूप से बीमार और घायल हैं। यह सभी इसराइली बमबारी में घायल हुए हैं।
एक महिला बंदी के बदले 50 फिलिस्तीनी छोड़ने का फार्मूला
पहले फेज़ में जो 33 होस्टेजेस रिहा किए जाएंगे उनमें पांच महिला सैनिक शामिल हैं। एक महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने का फार्मूला तय किया गया है। इनमें हमास के 30 बड़े लीडर हैं, जो इसराइल की जेल में आजीवन कारावास झेल रहे हैं। इन 42 दिनों के अंदर इसराइली सेना गज़ा के रिहायशी इलाकों से वापस होगी और फिलिस्तीनियों को उत्तरी गज़ा के इलाके में आने की छूट मिलेगी। साथ ही मानव सहायता से लदे 600 ट्रक भी उत्तरी गज़ा इलाके में जा सकेंगे। फिलिस्तीन के सूत्र ने बताया कि सबसे पहले हमास तीन इसराइली होस्टेजेस को छोड़ेगा। इसके बाद इसराइली सेना गज़ा के रिहायशी इलाकों से वापस होना शुरू हो जाएगी। इसके अलावा इसराइल नेटज़ारिम कॉरिडोर से भी अपनी सेना हटाएगा।