Home > Crime > जमशेदपुर : दोस्तों ने ही साइकिल के ट्यूब से गला घोट कर की थी राजेश सोरेन की हत्या

जमशेदपुर : दोस्तों ने ही साइकिल के ट्यूब से गला घोट कर की थी राजेश सोरेन की हत्या

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह के लाइन टोला के रहने वाले युवक राजेश सोरेन की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। साकची में एसएसपी ऑफिस में बुधवार को एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की घटना वाले दिन 27 जून को राजेश सोरेन, बिजू सरदार, दुख मुर्मू और जोगाराम बेसरा के साथ बैठ कर दारु पी रहे थे। इसी बीच पीने पिलाने को लेकर राजेश सोरेन का जोगाराम बेसरा से झगड़ा हो गया। जोगाराम बेसरा राजेश सोरेन को एक तरफ गड्ढे में ले गया और वहां उसके साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद बिजू सरदार और शिवा उर्फ दुखू मुर्मू भी वहां पहुंच गया। तीनों ने मिलकर राजेश सोरेन को मारा-पीटा और साइकिल के ट्यूब से गर्दन घोंट दी। इससे राजेश सोरेन का दम निकल गया। इसके बाद उसका शव सेप्टिक टैंक के गड्ढे में फेंक दिया। इस तरह आरोपियों ने राजेश और उनकी हत्या कर दी।
बुधवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों बीजू सरदार, दुखू मुर्मू और गैंताडीह के रहने वाले जोगाराम बेसरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है। जोगाराम बेसरा परसुडीह थाना क्षेत्र के गैंताडीह का रहने वाला है। जबकि दुखू मुर्मू परसुडीह के करनडीह लाइन टोला का रहने वाला है। बीजू सरदार भी करनडीह के लाइन टोला का रहने वाला है। एसएसपी ने बताया कि इन तीनों का पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। गौरतलब है कि राजेश सोरेन जैसे अपने घर से 23 जून से गायब था। वह परसुडीह के लाइन टोला का रहने वाला था। 8 जुलाई को राजेश का शव करनडीह में तहसील कार्यालय के पास सेफ्टी टैंक से मिला था।

SSP डा एम तमिल वणन

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!