Home > Crime > वीडियो : दोस्त ने ही डाली थी बोड़ाम में आजसू नेता के घर डकैती, चार आरोपी गिरफ्तार

वीडियो : दोस्त ने ही डाली थी बोड़ाम में आजसू नेता के घर डकैती, चार आरोपी गिरफ्तार

19 लोग डकैती में थे शामिल, 15 अभी भी फरार, ₹44000 बरामद
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
बोड़ाम थाना क्षेत्र के बड़ा चिड़का गांव में आजसू नेता माणिक चंद्र महतो के घर 14 जनवरी को हुई डकैती और हाथी खेदा मंदिर के पुजारी गिरजा प्रसाद सिंह सरदार के घर 23 जनवरी को डकैती के प्रयास के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इन दोनों मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों बोड़ाम के सोमाडीह के रहने वाले परिमल सिंह, इसी गांव के बुद्धेश्वर सिंह उर्फ पगली, पोखरिया गांव के सुधन्या गोराई और सुधन्या के बेटे अजय गोराई को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने आजसू नेता के घर डकैती में लूटे गए ढाई लाख रुपए में से 44 हजार रुपया बरामद किया है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, एक स्टील का बक्सा, एक लोहे का रॉड और एक चाकू भी बरामद किया गया है। इसी चाकू को दिखाकर डकैती की घटना अंजाम दी गई थी। जबकि हाथी खेदा मंदिर के पुजारी के घर इन लोगों ने डकैती का प्रयास किया था। साकची के एसपी ऑफिस में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने बताया कि दोनों घटनाओं में कुल 19 लोग शामिल थे। इन लोगों ने घटना के 3 दिन पहले आजसू नेता के घर की रेकी भी की थी। इनमें से 4 लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनको जेल भेजा जा रहा है। 15 आरोपियों की तलाश में छापामारी चल रही है। एसएसपी ने बताया कि सुधन्या गोराई ईंट भट्टा चलाता है। माणिक चंद्र भी ईंट भट्टा चलाते हैं। सुधन्या आजसू नेता के बारे में जानता था और आजसू नेता से उसकी दोस्ती थी। पैसे की लालच में डकैती की इस घटना को अंजाम दिया था। आजसू नेता के घर डकैती वाले दिन घटना को अंजाम देते वक्त आरोपी परिमल सिंह ने जो जैकेट पहनी थी। पुलिस ने वही जैकेट उसके घर से बरामद भी की है। घटना के खुलासे के लिए एसपी ग्रामीण के आदेश पर डीएसपी पटमद सुमित कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था। इस टीम में बोड़ाम के थाना प्रभारी शंकर लकड़ा, पटमदा के थाना प्रभारी अशोक राम आदि शामिल थे।

घटना के खुलासे के बारे में बता रहे SSP डा एम तमिल वणन
बोड़ाम डकैती में पकड़े गए आरोपी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!