न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा क्रिश्चियन बस्ती में बिरसा नगर के रहने वाले रणजीत सिंह के साथ धोखाधड़ी कर कुछ लोगों ने रुपए ठग लिए हैं। इस मामले में रंजीत सिंह के आवेदन पर पुलिस ने श्री गणेश इंटरप्राइजेज प्रॉपर्टी के सरोखा अभिज्योति के अलावा निलेश सोलंकी, अनिरुद्ध दास, और जतिन त्रिवेदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सिदगोड़ा में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुन नगर की युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया गया है। इस मामले में युवती के आवेदन पर पुलिस ने उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड पर टीचर्स कॉलोनी के मूर्ति लाइन के रहने वाले संजय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी 9 दिसंबर 2014 को उसके संपर्क में आया था। तब से उसे शादी का झूठा आश्वासन दिया और उसका यौन शोषण करता रहा। पिछले साल अक्टूबर में उसने शादी से इंकार कर दिया। लेकिन इसी बीच पीड़ित के परिजन आरोपी युवक के साथ बातचीत कर उसे शादी के लिए राजी करने की कोशिश करते रहे। बात नहीं बनने पर शुक्रवार को घटना की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।
मानगो थाना क्षेत्र के कुमरूम बस्ती के व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज
मानगो थाना क्षेत्र के कुमरूम बस्ती के रहने वाले प्रमोद कुमार के साथ धोखाधड़ी हुई है। इस मामले में प्रमोद कुमार के आवेदन पर मानगो थाने में पुलिस ने शुक्रवार को प्रभु नाथ प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्रभु नाथ प्रसाद हर्ष अपार्टमेंट के रहने वाले हैं। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के ड्रीम हाइट बिल्डिंग में सोनारी के व्यक्ति से धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के ड्रीम हाइट बिल्डिंग में सोनारी के खूंटाडीह के रहने वाले अमित अग्रवाल के साथ धोखाधड़ी हुई है। इस मामले में अमित अग्रवाल के आवेदन पर पुलिस ने शुक्रवार को चांडिल के डोबो के रहने वाले भरत प्रजापति, स्टील सिटी क्लीनिक की नीलम प्रबीर पटेल और प्रबीर पटेल के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।