रांची : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का केस हाइकोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हो गया है। उनके केस की सुनवाई आज गुरुवार को हुई। लेकिन, तारीख बढ़ा दी गई है। अब शुक्रवार को सुनवाई होगी। उनका केस हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच में सुना गया। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से ऑनलाइन सुनवाई में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल थे।