न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी चालक कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर और विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों को आउट सोर्स के जरिए भर्ती करने का फैसला लिया है। इसके विरोध में वन विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार को भी बिष्टुपुर में सीएच एरिया स्थित वन विभाग के कार्यालय के सामने धरना दिया। झारखंड सरकारी मोटर यान चालक संघ के उपाध्यक्ष राजन ने बताया कि आउट सोर्स से भर्ती के चलते वन विभाग के 1054 कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार आउट सोर्सिंग से भर्ती का फैसला वापस ले। उन्होंने कहा कि अगर सरकार यह फैसला वापस लेती है, तो उनका यह दो दिवसीय धरना समाप्त हो जाएगा। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो 18 अप्रैल से सभी वन विभाग के कर्मचारी रांची में प्रधान मुख्य वन संरक्षक के कार्यालय के सामने धरना देंगे।