न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी के मोरहाबादी में फुटपाथ बाजार फिर सजने जा रहा है। मोरहाबादी टावर स्टेशन के पास दुकानें लगाने का फैसला किया गया है। यहां अब तक 50 दुकानें लगाई जा चुकी हैं। ठेला और गुमटी को ला कर मोबाइल टावर स्टेशन के पास रखा जा रहा है। रजिस्ट्री ऑफिस के पास 15 दुकानें लगाई गई हैं। बुधवार को दुकानें लगाने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। मोरहाबादी फुटपाथ दुकानदार संघ के कुमार रोशन के कहने पर रांची नगर निगम ट्रेन और ट्रैक्टर से ढोकर गुमटी को लाकर यहां लगा रहा है। लेकिन, दुकानदार संघ का कहना है कि जिला प्रशासन जहां पर गुमटी व दुकानें लगवा रहा है, वहां ज्यादा जगह नहीं है। उनका कहना है कि यहां सारी दुकानें नहीं लग पाएंगी। दुकानों की शिफ्टिंग के दौरान सब्जी विक्रेताओं ने विरोध भी किया। इस पर बवाल भी हुआ। लेकिन, किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया है।