Home > Lifestyle > मोरहाबादी में फुटपाथ दुकानदारों ने निकाला कैंडल मार्च, सरकार से दुकान खुलवाने की अपील

मोरहाबादी में फुटपाथ दुकानदारों ने निकाला कैंडल मार्च, सरकार से दुकान खुलवाने की अपील


न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : मोरहाबादी में फुटपाथ दुकानदारों ने रविवार की शाम कैंडल मार्च निकाला। दुकानदारों ने दुकान खोलने का प्रयास किया। लेकिन पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों को खदेड़ दिया। दुकानदारों का कहना है कि 10 दिन से उनकी रोजी-रोटी बंद है। लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
गौरतलब है कि मोरहाबादी में गैंगस्टर कालू लामा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने मोरहाबादी में फुटपाथ दुकानों को बंद करा दिया है। मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने कहा कि सोमवार को नगर निगम को दी गई उनकी समय सीमा खत्म हो रही है। मंगलवार को सभी दुकानदार रोजी-रोटी चलाने के लिए अपनी दुकान खोलेंगे। दुकानदारों का कहना है कि भूखे मरने से बेहतर लाठी खाकर मरना है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!