Home > Crime > साकची बाजार के झंडा चौक में दुकान लगाने के विवाद को लेकर फुटपाथ दुकानदार पर हमला, छीन ली सोने की चेन व रुपया

साकची बाजार के झंडा चौक में दुकान लगाने के विवाद को लेकर फुटपाथ दुकानदार पर हमला, छीन ली सोने की चेन व रुपया

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के साकची बाजार में दुकान लगाने के विवाद में रविवार की दोपहर एक फुटपाथ दुकानदार आशीष मजूमदार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इन लोगों ने मारपीट कर आशीष मजूमदार को घायल कर दिया। उसका सर फट गया है। आशीष मजूमदार का आरोप है कि उसकी सोने की चेन और 1500 रुपए भी लूट लिया है। घटना की जानकारी मिलने पर साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे साकची में पूछताछ की जा रही है। घायल फुटपाथ दुकानदार आशीष मजूमदार भुइयांडीह का रहने वाला है। उसके बेटे ने बताया कि उनके पिता आशीष मजूमदार झंडा चौक पर कपड़े की फुटपाथ दुकान लगाते हैं। वह रविवार को भी दुकान लगाए हुए थे। तभी बगल में कपड़े के बड़े शोरूम गोटी कपड़ा दुकान के मालिक के कहने पर दुकान में काम करने वाले गुड्डू, मणिलाल और जयदेव समेत चार-पांच लोग आए। आशीष मजूमदार पेपर पढ़ रहा था। उसको डपट कर कहा कि पुराना पेपर क्यों पढ रहे हो। इसी बीच आशीष मजूमदार ने कुछ कहा तो सभी लोग उस पर पिल पड़े और मारपीट कर घायल कर दिया। सोने की चेन और 1500 रुपए लूटकर फरार हो गए।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!