न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : दलदली पंचायत के ईंटामारा गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट में आसपास के गांव की कई फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया। लड़कियों की फुटबॉल टीम ने भी यहां टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय युवा नेता विजय मछुआ ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर कई युवा नेता मौजूद थे। विजय मछुआ ने रविवार को कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार खेल को बढ़ावा दे रही है। ताकि, ग्रामीण प्रतिभा राष्ट्रीय फलक पर प्रतिभा बन कर उभरे।