न्यूज़ बी, रिपोर्टर जमशेदपुर : मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के सिलेक्शन कैंप में अब तक 22 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के पदाधिकारी खालिद इकबाल ने मंगलवार को बताया कि विभिन्न इलाकों में खिलाड़ियों के चयन के लिए कैंप लगाया गया। इनमें से 100 से अधिक खिलाड़ी कैंप में आए। इन्हीं में से 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इन कैंप में बिरसा मेमोरियल सोसायटी के मुख्य कोच बरियार मुर्मू और सहायक कोच बादल के अलावा खेल सचिव सैयद कलीम राजू और खेल समन्वयक खालिद इकबाल मौजूद थे। खालिद इकबाल ने बताया कि अगला शिविर 26 मार्च को सिद्धू कानू मैदान में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब झारखंड का सबसे पुराना फुटबॉल क्लब है। इसकी स्थापना 1932 में हुई थी। क्लब युवाओं को नशे और मोबाइल की लत से दूर रखने के लिए और फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न इलाकों में लगा रहा है।