महाराष्ट्र में कई दिनों से चल रहे सियासी संकट का हुआ पटाक्षेप
न्यूज़ बी रिपोर्टर, मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा का गुरुवार को विशेष सत्र बुलाया गया है। इसमें बहुमत परीक्षण होगा। राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी ने फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था। इसके खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट गई थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने रोक से इनकार कर दिया है। अब 30 जून यानी गुरुवार को महाराष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। माना जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट के बाद भाजपा सरकार बना लेगी। भाजपा ने इसकी तैयारी पहले से की हुई है। सब कुछ पहले से तय था कि 30 जून को फ्लोर टेस्ट होगा। इसी वजह से गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू में 30 जून तक के लिए ही कमरे बुक कराए गए थे। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट मिनिस्टर की मीटिंग बुलाई और सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद कहा। सूत्रों की मानें तो फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं। उनका इस्तीफा कभी भी आ सकता है