न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेिनप्लेट के रहने वाले एक छात्र विशाल पांडे समेत भुनेश्वर से लापता हो गए हैं। यह छात्र भुवनेश्वर के कलिंगा विहार में रहते थे। परिजनों ने भुनेश्वर के टोमांडो थाने में मामले की शिकायत कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह सभी इंजीनियरिंग के छात्र हैं। गायब होने वाले छात्रों में बिहार के अभयपुर का आदित्य कुमार, जामुई बिहार का त्रिनेत्र कुमार, विशाल और रहमत भी शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विशाल के पिता प्रमोद कुमार ने बताया कि पांचो छात्रों का सोमवार से एग्जाम था। लेकिन इससे पहले ही यह घटना घटी। वह लोग अपने बेटे को फोन लगा रहे थे। फोन नहीं उठा तो वह भुवनेश्वर गए। तब छात्रों के गायब होने की सूचना मिली।