जमशेदपुर : गदरा में आनंद मार्ग की तरफ से लगे जांच शिविर में पांच मोतियाबिंद रोगियों को चिन्हित किया गया था। इन मोतियाबिंद रोगियों का शनिवार को ऑपरेशन किया गया और उनको निशुल्क लेंस लगाया गया। गदरा में हुए जांच शिविर में 25 लोगों की आंखों की जांच की गई थी। इनमें पांच मोतियाबिंद रोगी चिन्हित हुए थे। मोतियाबिंद रोगियों को ऑपरेशन के बाद फलदार पौधे भी वितरित किए गए। शिविर में बोड़ाम के अलावा अन्य इलाके के लोग भी शामिल हुए।