न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के बावनगोड़ा चौक पर गुरुवार की शाम हवाई फायरिंग से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बावनगोड़ा चौक पर ग्रिल दुकान के पास पांच नशेड़ी युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। तभी इन्हीं में से एक युवक ने पिस्टल निकाला और हवाई फायरिंग कर दी। हवाई फायरिंग होते ही सभी वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना आजाद नगर थाना पुलिस को दी। आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, तब तक युवक फरार हो चुके थे। आजाद नगर थाना पुलिस का कहना है की हवाई फायरिंग नहीं हुई है। कुछ नशेढी आपस में झगड़ा कर रहे थे। वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बावनगोड़ा चौक पर नशेढियों का रोज जमावड़ा लगता है। यहां यह लोग अड्डेबाजी करते हैं। इससे वहां रहने वाले स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत होती है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की है।