बरियातू के कैसर कॉलोनी में बिजली की केबल में लगी आग, इलाके में ब्लैक आउट
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: राजधानी के बरियातू के कैसर कॉलोनी में रविवार की रात बिजली के केबल में आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोग इकट्ठा हो गए। फौरन इसकी जानकारी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे और आग को बुझाया गया। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना कि फाल्ट के चलते यह आग लगी है। केबल में आग लगने के बाद इलाके में ब्लैक आउट हो गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार की सुबह क्षेत्र की बिजली बहाल हो सकेगी।