न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची के कुरु चंदवा रोड पर मंगलवार की रात एक हाईवा में आग लग गई। हाईवा में आग लगने के साथ ही सड़क पर ट्रैफिक ठप हो गया। दोनों तरफ जाम लग गया। लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन की गाड़ी ने पहुंचकर जब तक आग पर काबू पाया, हाईवा धू-धू कर जल कर राख हो चुकी थी।
कुरू चंदवे रोड पर जल रही हाइवा