न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के डनलप मैदान में एक युवक पर हवाई फायरिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरपीएफ बैरक के पास कैरेज कॉलोनी के रहने वाले अजीत गुप्ता के आवेदन पर पुलिस ने कैरेज कॉलोनी के रहने वाले शाहरुख, अफजल और साहू टिंबर के बसंत उपाध्याय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। अजीत ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने देर रात उसे फोन कर डनलप मैदान में बुलाया वहां पहले से अन्य लोग मौजूद थे बातचीत के दौरान ही शाहरुख ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। एक गोली हवा में चलाई जबकि दूसरी गोली चलाने पर पिस्टल लाक हो गई गोली नहीं चली। इसके बाद सब फरार हो गए। घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा और एक कारतूस मिला था।