न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई में शुक्रवार को दुखू मार्केट के पास रेलवे ट्रैक जाम करने और टायर जलाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को 200 युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा जिन लोगों की तस्वीरें हैं छपी हैं, उससे भी उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। इनके खिलाफ तोड़फोड़ की कोशिश करने और बवाल करने के अलावा रेलवे एक्ट के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को हजारों की संख्या में युवकों ने जुगसलाई में दुखू मार्केट के पास रेलवे ट्रैक जाम किया था।