न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बागबेड़ा रोड नंबर 4 में दुर्गा पूजा पंडाल के पास सहायक अवर निरीक्षक के साथ गाली गलौज करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में रविवार को बागबेड़ा थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में राजू यादव के अलावा छह अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। राजू यादव बागबेड़ा के ग्वालापट्टी का रहने वाला है। पुलिस राजू यादव की तलाश कर रही है। घटना 16 अक्टूबर को घटी थी।