न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर राज होटल के पास सड़क हादसे में टेल्को थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर के झगड़ू बागान के रहने वाले दिनेश गोराई की मौत हो गई थी। इस मामले में दिनेश गोराई के परिजन उमेश गोराई के आवेदन पर पुलिस ने जुगसलाई थाने में अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। कार चालक का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि 9 अक्टूबर को रात तकरीबन 9:30 बजे दिनेश गोराई अपनी बाइक से स्टेशन की तरफ से बिष्टुपुर की तरफ जा रहा था। तभी उसकी गाड़ी आगे सड़क पर खड़ी एक कार से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद दिनेश गोराई सड़क पर गिर गया। तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार उसके सर पर चढ़ती हुई निकल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि इसमें दिनेश गोराई के सर पर चढ़ने वाली कार के चालक के साथ ही वह कार चालक भी दोषी है, जिसने सड़क किनारे रात में कार खड़ी की थी। पुलिस दोनों के चालक का पता लगा रही है।