Home > Health > कौशांबी : हर 3 माह में हो फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का रिव्यू, टीम ने डीएम को दी सलाह

कौशांबी : हर 3 माह में हो फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का रिव्यू, टीम ने डीएम को दी सलाह

संयुक्त निगरानी मिशन की टीम का चार दिवसीय दौरा संपन्न
इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी :
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संयुक्त निगरानी मिशन की टीम का चार दिवसीय दौरा संपन्न हो गया। जनपद में दौरे के दौरान टीम ने जिला अस्पताल, ब्लाक एवं गांंव का विजिट कर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीसीपीएम, आशा व मरीजों से मिलकर कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही जनपद स्तरीय डाटा रिकॉर्ड, दवा स्टाक, स्टोर आदि का निरिक्षण भी किया।
पांच सदस्यों की टीम में डॉक्टर, एंटोमोलॉजिस्ट विशेषज्ञ, शामिल हैं। टीम में लीडर -डॉ. मधुमिता डोबे डॉ. ज़ॉ लिन, डॉ सबेरा सुल्ताना और सोमाजी शंकर सम्मलित रहे |
चार दिवसीय दौरे के बाद टीम ने जनपद में फाइलेरिया उन्मूलन संबंधी कार्यों के बारे में संक्षिप्त रिपोर्ट जिला अधिकारी सुजीत कुमार को प्रस्तुत की। टीम ने कुछ बिन्दुओं पर और विस्तृत तरीके से कार्य कर उसे और बेहतर बनने का सुझाव दिया। जैसे कि एमएम डीपी किट वितरण, हाइड्रोसिल के आपरेशन, ब्लाक स्तर पर क्षमता वृद्धि, विभिन्न एप के संचालन पर प्रशिक्षण, विभिन्न विभागों के साथ समन्वय को और मजबूत करना, डाटा को और बेहतर तरीके से समग्र करना और कार्य प्रणाली को बेहतर करना। उन्होंने अप्पने सुझावों में बताया कि अगर हर तीन माह में कार्यक्रम का रिव्यु, महिलाओं को जागरूक करने के लिए स्वंय सहायता समूह तथा ग्राम सभा की बैठकों के द्वारा भी कार्यक्रम की जानकारी के महत्व पर प्रकाश डालें तो अच्छा रहेगा।
आशाओं को प्रोत्साहित करने के लिए समय पर बांटें प्रोत्साहन राशि
डॉ. मधुमिता डोबे ने कहा कि आशाओं को प्रोत्साहित करने के लिए समय से प्रोत्साहन राशि आवश्य वितरित की जाए। उन्होंने कहा कि विशेष कर डाटा और रेफ्यूजल को कन्वार्ड कर और अधिक प्रयास के साथ काम करना है |
सीएमओ ने सुझाव पर अमल का दिलाया भरोसा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुष्पेंद्र ने टीम के दिए सुझावों पर कहा कि सभी बिन्दुओं का संज्ञान लेते हुए जल्द ही कार्य को और अधिक बेहतर किया जाएगा।
बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा, डॉ राहुल, डब्लू एच ओ संस्था, पाथ संस्था के डॉ शाश्वत, सीफार संस्था की प्रीती सैनी, उपस्थित रहे।

You may also like
Jamshedpur: टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में शनिवार को रहेगा ब्लॉक क्लोजर, सोमवार को खुलेगा प्लांट
Jamshedpur: बर्मामाइंस में ट्रैफिक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में 2 घंटे सुबह और 2 घंटे शाम वॉक कर सकेंगे लोग, मिला परमीशन
Jamshedpur : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के 8 मार्च को होने वाली स्वर्णरेखा आरती के लिए जोर-शोर से चल रही तैयारी, रात में शुरू हुआ घाट पर सीढ़ी निर्माण+ वीडियो
Jamshedpur: दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामले में जोड़ी राइडर्स ने डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की उठाई मांग+ वीडियो

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!