न्यूज बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह में फेरी वाले बबन राय ने अपने एक बुजुर्ग साथी कमेली को दारू के नशे में विवाद के बाद रूम में बंद कर जमकर पीटा। इस मारपीट में कमेली गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। लल्लन राय ने उस पर रॉड से हमला कर दिया था। पीठ पर भी राड से मारा है। दारू के नशे में ललन राय ने कमेली की बेरहमी से पिटाई की है। कमेली की चीख-पुकार सुनकर बस्ती के लोग पहुंचे और रूम खुलवा कर ललन राय को जमकर पीटा।साकची थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमेली को इलाज के लिए अस्पताल लाई। ललन राय को भी इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।