Home > Crime > Jamshedpur : बिष्टुपुर में आकाशीय बिजली गिरने के मामले में मृतक के परिवार को मिला चार लाख 30 हजार रुपये का मुआवजा, भाजपा नेता ने दिलाया

Jamshedpur : बिष्टुपुर में आकाशीय बिजली गिरने के मामले में मृतक के परिवार को मिला चार लाख 30 हजार रुपये का मुआवजा, भाजपा नेता ने दिलाया

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में लोयला स्कूल के पास एक घर की छत पर एसी का काम कर रहे मानगो के परमानंद नगर के रहने वाले धर्मवीर कुमार की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिष्टुपुर थाने में भाजपा नेता विकास सिंह की अगुवाई में परिवार के लोगों ने काम कराने वाले ठेकेदार से वार्ता की। ठेकेदार ने इस वार्ता के बाद परिवार धर्मवीर की पत्नी पुष्पा देवी को चार लाख रुपये का मुआवजा दे दिया है। यह मुआवजा चेक के तौर पर दिया गया है। इसके अलावा अंतिम संस्कार के खर्च के लिए भी 30 हजार रुपए मृतक की पत्नी पुष्पा देवी को दिए गए हैं। भाजपा नेता विकास सिंह ने रविवार को ही कहा था कि अगर मुआवजा नहीं दिया गया तो आंदोलन होगा। सोमवार की सुबह भाजपा नेता ने बिल्डिंग के मालिक अक्षय कुमार से बात की। इसके बाद दोनों पक्ष बिष्टुपुर थाने में जमा हुए और वहां मुआवजा की रकम दी गई। विकास सिंह ने बताया कि अक्षय कुमार महज दो लाख रुपए का मुआवजा देना चाहते थे। लेकिन उन पर दबाव बनाया गया। क्योंकि परिवार में धर्मवीर ही कमाने वाला था। अब वह चला गया है। तो पत्नी बच्चों का पेट कैसे पालेगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!