न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची यूनिवर्सिटी के कालेजों में फर्जी तरीके से नजारे की राशि निकालने का मामला अब गर्म हो रहा है। जिला कल्याण विभाग अब इस मामले में सख्त हो गया है। डोरंडा कालेज समेत यूनिवर्सिटी के सभी कालेज प्रबंधन को कल्याण विभाग ने निर्देश दिया है कि अपने सभी विभागों में छात्रवृत्ति की जांच करें।