न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर मंगलवार को बिरसा नगर थाना क्षेत्र के लुपुंगडीह में स्वर्ण रेखा नदी के किनारे छापामारी की। यहां दो शराब भट्टी पर अवैध शराब बनाई जा रही थी। उत्पाद विभाग की टीम को देखकर शराब बना रहे लोग फरार हो गए। जिला पुलिस के सहयोग से उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। वहां रखे ड्रमों में शराब बनाने के लिए जावा महुआ रखा गया था। 10 हजार किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया। 200 लीटर बनी हुई शराब बरामद हुई है। दोनों भट्ठियों के दो संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।