Home > Business > कौशांबी : प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर सेवा पखवाड़ा के तहत मंडी समिति में लगाई गई हस्तशिल्प प्रदर्शनी

कौशांबी : प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर सेवा पखवाड़ा के तहत मंडी समिति में लगाई गई हस्तशिल्प प्रदर्शनी

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे सेवा पखवारा के तहत शुक्रवार को लोकल फार वोकल की अवधारणा पर आधारित ओडीओपी उत्पाद एवं हस्तशिल्प की प्रदर्शनी ओसा में न नवीन मंडी समिति में लगाई गई। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने किया। शुभारंभ करने के बाद उन्होंने प्रदर्शनी का जायजा लिया और हर एक स्टाल पर गईं। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है।

ओसा स्थित नवीन मंडी समिति में कार्यक्रम में मौजूद लोग

प्रधानमंत्री ने वोकल फार लोकल की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि उनके देश के विभिन्न जनपदों में स्थानीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता के उत्पाद बनाए जाते हैं। मुख्यमंत्री भी स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और विपणन की सुविधा उपलब्ध कराने के काम में लगे हुए हैं। इसी के तहत ओडीओपी योजना शुरू की गई है। इसमें उद्यमियों को बैंक से ऋण और अनुदान दिलाया जाता है। उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी के अलावा जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, उद्योग विभाग के उपायुक्त सिद्दीकी, भाजपा के जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, अनिल सिंह, संजय जयसवाल, प्रेम चौधरी, रमेश अग्रहरि आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!