न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी के बागान टोला में छापामारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। इस फैक्ट्री से 25 लाख रुपए कीमत की अवैध जहरीली अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। बरामद शराब के अलावा स्प्रिट, रंगीन स्प्रिट, रंगीन शराब, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब आदि बरामद हुई है। जो शराब बरामद हुई है वह आरएस ब्रांड, लग्जरी, इंटीरियर ब्लू आदि शराब बरामद हुई है। उत्पाद विभाग की टीम ने फैक्ट्री से तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इसमें एक नाबालिग है। गिरफ्तार लोगों में बालिगुमा के बागान एरिया का पवन कुमार और नालंदा बिहार के नालंदा का केरु खाई चंडी का पंकज कुमार हैं। उत्पाद विभाग इस बात की जांच कर रही है। जो गिरफ्तार हुए हैं वह फैक्ट्री में काम करते थे। या फिर वह मालिक हैं। फैक्ट्री कौन चलाता है। इसकी भी जांच की जा रही है। उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त अरुण मिश्रा का कहना है कि पूरा मामला सीआईडी के सुपुर्द किया जाएगा। ताकि पता चल सके कि यह फैक्ट्री कौन चला रहा है। उन्होंने कहा कि होली पर बेचने के लिए यहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब तैयार की जा रही थी। यह जहरीली भी हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि होली के मौके पर सरकारी दुकान से ही शराब खरीदें। उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त अरुण मिश्रा ने कहा कि उन्हें दोपहर को सूचना मिली थी कि बागान टोला में शराब की अवैध फैक्ट्री चल रही है। इस पर उन्होंने टीम बनाकर छापामारी की। एसडीओ को फोन कर एमजीएम थाना पुलिस को भी बुलाया। छापामारी में बड़े पैमाने पर शराब बरामद हुई है।