न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने शनिवार की देर रात और रविवार की सुबह सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर जिले के ग्रामीण इलाकों में छापामारी की है। उत्पाद विभाग ने गालूडीह थाना क्षेत्र के बुरूडीह, बरसोल थाना क्षेत्र के पचांडो, खंडामौदा, कालापाथर, बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के ववगोड़ा, मटिहाना व बहरागोड़ा, चाकुलिया थाना क्षेत्र के नया बाजार और नामोपाड़ा में छापामारी की.
यह भी पढें – डीसी विजया जाधव ने दो बदमाशों को किया तड़ीपार, चार की CCA निरुद्ध अवधि में विस्तार, 4 रोज थाने पर लगाएंगे हाजिरी
उत्पाद विभाग की टीम ने इन इलाकों पर छापामारी कर अवैध शराब बेच रहे एक विक्रेता को गिरफ्तार किया है। उसे जेल भेज दिया है। 5 अवैध शराब के विक्रेता फरार हो गए। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। सहायक आयुक्त उत्पादन ने बताया कि इस छापामारी में 13.32 लीटर विदेशी शराब और 90 लीटर महुआ शराब बरामद हुई है।
Pingback : एक ड्राइवर के बेटे सुखविंदर सिंह सुक्खू बने हिमाचल के मुख्यमंत्री – News Bee