न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने एमजीएम थाना क्षेत्र में छापामारी कर 5 अवैध महुआ शराब भट्टी ध्वस्त कर दी है. उत्पाद विभाग की टीम ने एमजीएम थाना क्षेत्र के इंदुरमाटी, कुदलुंग, कालाझोर और सिलपहाड़ी गांव में छापामारी की है. उत्पाद विभाग के अधिकारी महेंद्र देवगम ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने जब छापामारी की तो अवैध शराब बना रहे लोग भाग खड़े हुए. उनको पकड़ा नहीं जा सका. उन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. शराब कौन लोग बना रहे थे. इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस छापामारी में 8000 किलोग्राम जावा महुआ बरामद हुआ था. जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया है. इसके अलावा डेढ़ सौ लीटर अवैध महुआ शराब भी बरामद हुई थी.