न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने शनिवार की सुबह सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड गोल चक्कर पर एक टेंपो में ले जाई जा रही अवैध महुआ शराब पकड़ी है। यह अवैध महुआ शराब रबड़ के ट्यूब में भरकर ले जाई जा रही थी। उत्पाद विभाग की टीम ने टेंपो के चालक और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। जो 2 लोग पकड़े गए हैं वह अवैध महुआ शराब की तस्करी करते हैं। उत्पाद विभाग ने साढ़े 300 लीटर महुआ की शराब और एक पियागो टेंपो जब्त किया है। इसी टेंपो में शराब ले जाई जा रही थी। बताते हैं कि उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि टेंपो में शराब ले जाई जा रही है। इसी पर उन्होंने छापामारी की और 3 लोगों को गिरफ्तार किया।