न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: उत्पाद विभाग ने सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर मंगलवार को कई जगह छापामारी की है। बोड़ाम थाना क्षेत्र के डांगर, एमजीएम थाना क्षेत्र के गौड़ गौड़ा, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कालेज भट्टा और कदमा थाना क्षेत्र के रामजन्म नगर इलाके में छापामारी की गई है। उत्पाद विभाग ने छापामारी के दौरान अवैध शराब बेच रहे कदमा के रामजन्म नगर के अवनी गोराई और बिष्टुपुर के कॉलेज भट्ठा के रहने वाले इंदू केराई को गिरफ्तार किया है। छापामारी में 150 लीटर अवैध महुआ शराब और 3 लीटर देसी शराब बरामद हुई है। उत्पाद विभाग ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपियों इंदू केराई और अवनी गोराई को जेल भेज दिया है। उत्पाद विभाग ने सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर मंगलवार को कई जगह छापामारी की है। बोड़ाम थाना क्षेत्र के डांगर, एमजीएम थाना क्षेत्र के गौड़ गौड़ा, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कालेज भट्टा और कदमा थाना क्षेत्र के रामजन्म नगर इलाके में छापामारी की गई है। उत्पाद विभाग ने छापामारी के दौरान अवैध शराब बेच रहे कदमा के रामजन्म नगर के अवनी गोराई और बिष्टुपुर के कॉलेज भट्ठा के रहने वाले इंदू केराई को गिरफ्तार किया है। छापामारी में 150 लीटर अवैध महुआ शराब और 3 लीटर देसी शराब बरामद हुई है। उत्पाद विभाग ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपियों इंदू केराई और अवनी गोराई को जेल भेज दिया है।