न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर डेमकाडीह के पास उत्पाद विभाग ने शनिवार को ओमनी वैन में लदी अवैध महुआ की शराब पकड़ी है। यह 900 लीटर महुआ की शराब रबड़ के 30 ट्यूब में भरकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने महुआ की शराब के साथ ही ओमनी वैन नंबर बीआर 16 एम 2145 को भी जप्त कर लिया है। एक व्यक्ति कुली डी के रहने वाले प्रीतम कुमार मुखी को गिरफ्तार किया गया है। यह व्यक्ति ओमनी वैन में शराब लेकर उलीडीह जा रहा था। उत्पाद विभाग की टीम इस बात की जांच में जुटी हुई है कि यह अवैध शराब कहां से लाया जाए ला कर कहां ले जाई जा रही थी।