Home > India > तुपुदाना में पीएलएफआइ के पूर्व उग्रवादी की हत्या

तुपुदाना में पीएलएफआइ के पूर्व उग्रवादी की हत्या

घटना में पीएलएफआइ की तरफ है शक की सूई, पुलिस कर रही जांच
जागरण संवाददाता, तुपुदाना : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के शतरंजी बाजार के पीछे नया हुलहुंडू मैदान में बुधवार की शाम पीएलएफआइ छोड़ कर अलग होने वाले पूर्व उग्रवादी संदीप लारेंस की तेज धार वाले हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर तुपुदाना प्रभारी कन्हैया सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना में शक की सूई उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ पर है।
बताते हैं कि शाम को पुलिस को हुलहुंडू मैदान में शव मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुपुदाना प्रभारी कन्हैया सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक के पॉकेट में पर्स में मिले आधार कार्ड से शव की पहचान हुई। मृतक लापुंग थाना क्षेत्र के माहू गांव टांगर केला महुआ टोली का रहने वाला था। शव के समीप ही स्कूटी और शव के पास से तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं।
पीएलएफआई का उग्रवादी था संदीप
संदीप लॉरेंस टोप्पो पीएलएफआई का हार्ड कोर उग्रवादी रहा है। वह कर्मा पाहन के दस्ते में रहता था और उग्रवादी घटना को अंजाम देता था। पिछले एक वर्ष से वह संगठन के नाम पर वसूली करता था और तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू में ही किराए के मकान में जगह बदल बदल कर रहता था। संदीप लॉरेंस टोप्पो के विरुद्ध कर्रा लापुंग,जरिया गढ़, कामडरा, एवं धुर्वा थाना में मामला दर्ज है। अभी कुछ दिन पहले ही बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से संदीप जमानत पर बाहर आया था। पुनइ के एनकाउंटर के बाद संदीप लॉरेंस टोप्पो ने संगठन छोड़ कर पुलिस की मुखबिरी करना शुरू कर दिया था। पीएलएफआई से अलग होने के बाद वह जमीन कारोबारियों को जमीन कब्जा करने में मदद दिलाने का भी काम करता था। बुधवार को उसने सतरंजी बाजार में पीएलएफआई के अपने पुराने कुछ लोगों के साथ शराब पी और मीट भी बनवा कर खाया था। बाजार से खाने पीने के बाद वह स्कूटी से नया हुलहुंडू के रास्ते जा रहा था। मैदान के समीप तीन चार लोगों ने तेज धार वाले हथियार से मारकर उसकी नृशंस हत्या कर दी।
संगठन के गद्दारों को बख्शा नहीं जाएगा
पीएलएफआई संगठन से अलग होने के बाद संदीप लॉरेंस टोप्पो संगठन के नाम पर वसूली करने लगा था और जमीन कारोबारियों को जमीन का कब्जा दिलाने का भी काम शुरू कर दिया था। संगठन को इसकी खबर थी। इसके साथ ही वह पुलिस के लिए मुखबिरी का भी काम कर रहा था। इससे संगठन के लोग नाराज थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएलएफआई के लोगों ने ही उसकी हत्या की है। क्योंकि उसने संगठन के साथ गद्दारी की थी।
जेठा कच्छप दस्ते में भी था संदीप
जोनल कमांडर जेठा कच्छप के दस्ते में भी संदीप लॉरेंस टोप्पो सक्रिय उग्रवादी था। जेठा के तुपुदाना में गिरफ्तार होने के बाद 2014 में आर्म्स एक्ट एवं उग्रवादी घटना में शामिल रहने के आरोप में जेल गया था। मार्च 2021 में जेल से जमानत पर बाहर आया था। इसका भाई भी पीएलएफआई से जुड़ा हुआ था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!