न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें आनन-फानन में चाईबासा से लाकर बिष्टुपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही जमशेदपुर पश्चिम के विधायक व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टीएमएच पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से मिलकर उनका हालचाल जाना। टीएमएच प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वह मधु कोड़ा का इलाज ठीक से करें।