जमशेदपुर: मानगो के आजाद नगर में आजादी के 75 साल बाद भी आज तक कोई सरकारी हाई स्कूल नहीं खुला है। यह चिंता का विषय है। ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने इस मामले में शनिवार को जमशेदपुर सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायत खान के सामने आजाद नगर में एक सरकारी हाई स्कूल खोलने की मांग रखी। सरफराज हुसैन ने बताया कि उन्होंने गांधी मैदान में आए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के सामने भी मांग रखी थी कि आजाद नगर में एक हाई स्कूल खोला जाए। आजाद नगर एक बड़ा इलाका है। यहां मुस्लिम आबादी अधिक है। लेकिन हाई स्कूल नहीं होने की वजह से स्थानीय छात्रों की पढ़ाई अधूरी रह जाती है। सरफराज हुसैन ने बताया कि अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायत खान ने कहा है कि वह इस मामले को संज्ञान में लेते हैं और सरकार से बात कर इस इलाके में हाई स्कूल खुलवाएंगे।
All India Minority Social Welfare Front raised the question before the Minority Commission, Even after 75 years of independence, Government High School has not opened in Azad Nagar, आजाद नगर में आजादी के 75 साल बाद भी नहीं खुला सरकारी उच्च विद्यालय, ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन बोले- शास्त्रीनगर सांप्रदायिक तनाव पर धर्मनिरपेक्ष दलों की चुप्पी चिंता का विषय