न्यूज़ बी संवाददाता, जमशेदपुर :
शास्त्री नगर में खरकाई नदी के किनारे भव्य पार्क बनाया जाएगा। रविवार को एक समारोह का आयोजन कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस पार्क का उद्घाटन किया। पार्क के अलावा पौने चार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली योजनाओं का भी उद्घाटन किया गया। इसमें तकरीबन 35 सड़कों का निर्माण होगा। इसके अलावा सुंदरीकरण और अन्य नागरिक सुविधाओं की योजनाएं हैं। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में वह लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं। पार्क नगर विकास विभाग की तरफ से बनाया जा रहा है। पार्क का निर्माण होने से इलाके के लोगों को बेहतर माहौल मिलेगा लोग नदी किनारे जाकर पार्क में पर्यावरण का आनंद ले सकेंगे सुरक्षा की दृष्टि से नदी की तरफ बैरिकेडिंग कर दी जाएगी ताकि कोई नदी की तरफ ना जा सके और बच्चे सुरक्षित रहें। इसके अलावा 35 सड़कों का निर्माण मंत्री बन्ना गुप्ता की विधायक निधि से हो रहा है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सभी योजनाओं का टेंडर हो चुका है। ठेकेदारों को निर्देश दिया गया है कि वह गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय से योजनाओं को पूरा कर लें।