न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरिया बेड़ा के पास एक अधेड़ रवि कर्मकार को शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो उसे आटो पर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधेड़ के पास से मिले मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दी गई। परिजन सीधे एमजीएम अस्पताल पहुंचे। एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में अधेड़ का इलाज कराया गया। उसकी हालत गंभीर है। उसे होश नहीं आया। इसके बाद डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे टीएमएच रेफर कर दिया है। परिजन अधेड़ को लेकर टीएमएच पहुंचे। टीएमएच में उसे भर्ती कराया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि रवि कर्मकार स्कूटी लेकर थोड़ी देर पहले ही घर से निकले थे।