Home > India > ट्रैफिक पुलिस की तरह वॉकी-टॉकी और ई-पॉश मशीन से लैस हुई निगम की इंफोर्समेंट टीम, अब अतिक्रमण हटाओ अभियान में आएगी तेजी

ट्रैफिक पुलिस की तरह वॉकी-टॉकी और ई-पॉश मशीन से लैस हुई निगम की इंफोर्समेंट टीम, अब अतिक्रमण हटाओ अभियान में आएगी तेजी


न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
अब रांची नगर निगम की इंपओर्समएंट टीम ट्रैफिक पुलिस की तरह वॉकी-टॉकी और ई-पॉश मशीन से लैस हो गई है। शनिवार को मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने इंफोर्समेंट अफसरों को उपकरण दिए। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि वॉकी-टॉकी और ई-पॉश मशीन से इंफोर्समेंट टीम कुशलता बढ़ेगी। डिप्टी मेयर ने कहा कि इससे काम में पारदर्शिता आएगी। अभी निगम के इंफोर्समेंट अफसर नियम का उल्लंघन करने वालों से ऑफ लाइन जुर्माना लेते हैं और हाथ से रसीद काटकर देते हैं। ऑन लाइन जुर्माना वसूलने के लिए निगम ने 17 ई-पॉश मशीन की खरीदारी की है। ई-पॉश मशीन में हर तरह के जुर्माना की दर डाली गई है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई दुकानदार कूड़ेदान नहीं रखता है तो जैसे इंफोर्समेंट अफसर कूड़ेदान कॉलम में जाएगा जुर्माना की राशी खुद सामने आ जाएगी। इसके बाद ई-पॉश मशीन से जुर्माना स्लिप निकालकर इंफोर्समेंट अफसर जुर्माना भरने वाले को दे देगा।
अपने इंफोर्समेंट सेल को मजबूत करने के लिए निगम ने ई-पॉश मशीन के अलावा 60 के करीब वॉकी-टॉकी की भी खरीदारी की है। वर्तमान में निगम के पास 51 इंफोर्समेंट अफसर हैं। निगम सभी इंफोर्समेंट अफसरों को एक-एक कर वॉकी-टॉकी देगा। ताकि काम के दौरान अलग-अलग जोन में काम कर रही इंफोर्समेंट टीम के अफसर एक दूसरे से बात कर सकें। अधिकारियों द्वारा दिए गए सूचनाओं में त्वरित कार्रवाई कर सकें।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!