Home > Jamshedpur > जमशेदपुर : साकची में डीसी के नेतृत्व में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानों के शेड पर गरजा बुलडोजर

जमशेदपुर : साकची में डीसी के नेतृत्व में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानों के शेड पर गरजा बुलडोजर


न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में बुधवार को डीसी विजया जाधव के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान में जेएनएसी का बुल्डोजर दुकानों के अतिक्रमित शेड पर चला चला। लगभग दर्जनभर दुकानों के शेड तोड़ दिए गए। यह शेड बाहर सड़क तक निकाल कर बनाए गए थे। जिन लोगों ने अपने सामान सड़क पर रखे तो उनके सामान जब्त कर लिए गए। कुछ दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान दोपहर बाद 3:30 बजे से रात 8:30 बजे तक चला। इस दौरान साकची बाजार में स्ट्रेट माइल रोड, संजय मार्केट, टैंक रोड और गैलेरिया माल के आसपास भी अतिक्रमण हटाया गया। डीसी विजया जाधव ने बताया कि स्ट्रेट माइल रोड पर अतिक्रमण के चलते आवागमन की दिक्कत हो रही थी। जाम लग रहा था। इसकी शिकायत मिल रही थी। इसी को लेकर अतिक्रमण हटाया गया है।
साकची में तीन जगह बनेगी नई पार्किंग, एक पार्किंग का होगा विस्तार
जेएनएसी के विशेष अधिकारी ने बताया कि साकची बाजार में पार्किंग की दिक्कत है। इसलिए संजय मार्केट में, टैंक रोड पर और गैलेरिया मॉल के पास पार्किंग बनाई जाएगी। इसके अलावा हनुमान मंदिर के पास जो पार्किंग है। उसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साकची बाजार में अगर कोई अवैध पार्किंग वसूली करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!