Home > India > बिजली विभाग ने छापामारी कर मेन रोड में चोरी करते दो लोगों को पकड़ा, प्राथमिकी दर्ज जागरण

बिजली विभाग ने छापामारी कर मेन रोड में चोरी करते दो लोगों को पकड़ा, प्राथमिकी दर्ज जागरण

Disconnection Gang

बिजली विभाग ने छापामारी कर मेन रोड में चोरी करते दो लोगों को पकड़ा, प्राथमिकी दर्ज

जागरण संवाददाता, रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापामारी शुरू कर दी है। सोमवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर मेन रोड में छापामारी की गई। इस दौरान लगभग 15 प्रतिष्ठानों में जांच की गई। इनमें से दो जगह मीटर बायपास कर बिजली चोरी करते लोग पकड़े गए। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उसे 25 हजार 148 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा बिजली विभाग ने बकायेदारों के कनेक्शन काटने का अभियान चलाया। सोमवार को 650 लोगों के कनेक्शन काटे गए। इन पर 99 लाख 46 हजार रुपये का बकाया है। डोरंडा इलाके में 115 कनेक्शन काटे गए। इन पर 8 लाख 20 हजार रुपये का बकाया है। कोकर में 98 कनेक्शन काटे गए। इन पर 22 लाख 98 हजार रुपये का बकाया है। रांची के न्यू कैपिटल इलाके में 64 कनेक्शन काटे गए। इन पर पांच लाख 66 हजार रुपये का बकाया है। रांची सेंट्रल इलाके में 97 लोगों के कनेक्शन काटे गए। इन पर 16 लाख 90 हजार रुपये का बकाया है। रांची ईस्ट में 112 लोगों के कनेक्शन काटे गए। इन पर 15 लाख 85 हजार रुपये का बकाया है। रांची वेस्ट में 164 लोगों कनेक्शन काटे गए। इन पर 29 लाख 25 हजार रुपये का बकाया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!