न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में शनिवार को झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर यूनियन ने एक सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में बिजली विभाग के कई क्षेत्रीय अधिकारी भी मौजूद थे। सेमिनार में मांग की गई कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की तरह बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भी जान जोखिम में डालकर काम किया है। लेकिन, उन्हें अब तक न तो किसी भी तरह का प्रशस्ति पत्र दिया गया है और ना ही प्रोत्साहन राशि दी गई है। मांग की गई कि इन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाए। इसके अलावा यूनियन के एक पदाधिकारी ने बताया कि कुछ साल पहले विभाग में एक आंतरिक परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा को पास करने वालों को अब तक पदोन्नति नहीं दी गई। पदोन्नति दी जाए।