दीपावली पर बढ़ेगी 30 मेगावाट खपत, बिजली महकमा तैयार
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : दीपावली पर राजधानी में 30 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ जाएगी। आमतौर से यहां 260 मेगावाट बिजली की खपत होती है। लेकिन दीपावली के दिन शहर को 290 मेगावाट बिजली चाहिए। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने इसका इंतजाम कर लिया है। राजधानी को दीपावली के दिन 290 मेगावाट बिजली मिलेगी। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि जितनी बिजली मिलेगी, उसमें शहर में किसी भी तरह की बिजली की कमी नहीं होगी। बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए पूरा बिजली विभाग अलर्ट पर है।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को सभी कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता और सहायक अभियंताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की और उन्हें दिशा निर्देश जारी किए। सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि दीपावली से लेकर छठ पर्व तक मरम्मत के काम के लिए किसी भी तरह का शटडाउन नहीं लिया जाए। किसी भी आकस्मिक कार्य के लिए फीडर का शटडाउन सिर्फ कार्यपालक अभियंता की अनुमति पर ही लिया जाएगा। वह भी तब जब कहीं बड़ा फाल्ट आ जाए और बिजली आपूर्ति ठप हो जाए। दीपावली के दिन बिजली की खपत बढ़ेगी। इसके लिए विभाग को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। कनीय विद्युत अभियंता और सहायक विद्युत अभियंताओं को कहा गया है कि वह दीपावली के दिन शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक पावर सब स्टेशन पर ही रहेंगे। ताकि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर फाल्ट को दूर किया जा सके। उन्हें विद्युत आपूर्ति की लगातार निगरानी करते रहने के निर्देश दिए गए हैं। शहर के सभी ट्रांसफार्मरों पर निगरानी रखी जाएगी। अगर किसी भी तरह की किसी ट्रांसफार्मर में खराबी आती है तो उसे फौरन ठीक किया जाएगा। अगर ट्रांसफार्मर जलता है तो 4 घंटे के अंदर इसे बदल देने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान ट्राली ट्रांसफार्मरों को भी तैयार रहने रखने को कहा गया है। ताकि अगर कहीं ट्रांसफार्मर जले तो वहां ट्राली ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति शुरू की जाए। साथ ही कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वह छठ घाटों का निरीक्षण कर लें। कहां-कहां लाइटिंग की व्यवस्था होगी और किस तरह घाटों पर कनेक्शन दिया जाएगा। छठ घाटों के आसपास लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता की भी जांच कर ली जाए। ताकि छठ पूजा के समय ट्रांसफार्मर दगा ना दे सकें।